शीतलहर को लेकर मौसम विभाग ने 28 जिलो में येलो अलर्ट जारी किया, विजिबिलिटी होगी कम

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर सहित प्रदेशभर में तेजी से मौसम बदल रहा है। इसी के चलते शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। उतरी हवाओं के कारण ठिठुरन का दौर दिनभर रहेगा। सुबह के समय घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम रह सकती है। इसी के चलते वाहन चालक भी सावधानी से वाहन चलाए।

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार को खत्म हो गया। तापमान में गिरावट होने से सर्दी बढ़ गई। अब मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने राज्य में नए साल के आगमन तक तेज सर्दी पड़ने और न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही आज राज्य के 28 जिलों में घने कोहरे पड़ने की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इन्हीं 28 में से कई जिलों में कोल्ड-वेव (शीतलहर ) चलने की भी चेतावनी जारी की है। गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू, झुझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा सहित 28 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।