











नई दिल्ली, एशिया के सबसे अमीर कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया की दौलत में रोजाना बेतहाशा वृद्धि से तो यही संकेत मिल रहे हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए किये गए लॉकडाउन की वजह से तमाम कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। मुकेश अंबानी इस दौर में भी नेटवर्थ के मामले में पहले दुनिया के टॉप 10 में शामिल हुए और अब एक-एक कर लिस्ट में ऊपर के पायदान की ओर बढ़ते ही जा रहे हैं।
हुरून रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक नेटवर्थ के मामले में अंबानी ने वारेन बफे और गूगल के को फाउंडर को पीछे छोड़ दिया है। कोरोना महामारी से पहले अंबानी की नेटवर्थ 66 बिलियन डॉलर थी। अब उनका नेट वर्थ 72.5 बिलियन डॉलर हो गया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को तीन फीसदी की तेजी के के साथ मुकेश अंबानी की संपत्ति 2.3 अरब डॉलर बढ़कर 72.5 अरब डॉलर हो गई। इसके बाद मुकेश अंबानी दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने आप को मटेरियल और एनर्जी प्रोड्यूसर से कंजूमर कंपनी बदलने में कामयाबी हासिल की है। सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट केयर 12 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया। कंपनी की 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग से ठीक 2 दिन पहले यह कारनामा हुआ है।

 
 