rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला अनाज मण्डी में कोरोना संक्रमण के चलते व्यापारियों द्वारा स्वेच्छा से ही 17 दिन कृषि मंडी में जिंसों की खरीद बंद रखने के बाद सोमवार को एक बार फिर से मण्डी खुली और किसानों की जिंसों की खरीद शुरू की गई।

मंडी सचिव सुनील गोदारा ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए सुबह 6 बजे से 11 बजे तक कृषि मंडी में जिंसों की खरीद की जाएगी।

खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग ने बताया कि लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मध्य नजर रखते हुए व्यापारियों ने प्रशासन के साथ वार्ता कर पिछले 17 दिनों तक खाजूवाला कृषि मंडी को संपूर्ण रूप से बंद रखा था। जिसपर व्यापारियों ने कोरोना की चैन को तोडऩे में अहम योगदान दिया। जिसके बाद सोमवार से एक बार फिर कृषि मंडी में जिंसों की खरीद शुरू की गई है। सोमवार को खाजूवाला नई धान मण्डी में चना 4600 से 4850 तक, सरसों 6100 से 6350 तक, ग्वार 3800 से 3925 तक, गेहूँ 1650-1821 व जौ 1600-1625 रुपए तक दर रहे। नई धान मण्डी में सोमवार में आधे-आधे हिसाब से दुकानों पर बोलियां हुई। बाकी बची दुकानों पर मंगलवार को बोली होगी।