बीकानेर के लूणकरणसर में हुए 70 फीट गड्ढे का ऑब्जर्वेशन पूरा, वैज्ञानिकों ने पता लगा लिया जमीन धंसने का रहस्य?

rkhabar
rkhabar

R.खबर, ब्यूरो। Bikaner Land Sinking: जियोलॉजिकल के वैज्ञानिकों ने बीकानेर में 70 फीट जमीन धंसने का ऑब्जर्वेशन पूरा कर लिया। जीएसआई (GSI) की टीम 6 दिनों से यहीं पर थी।टीम 30 अप्रैल को अपना काम समाप्त कर वापस लौट गई। आइए आपको बताते हैं जियोलॉजिकल की टीम ने क्या कहा…

Screenshot

Bikaner Land Sinking : जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम 24 अप्रैल को बीकानेर पहुंची। यहां धंसी हुई जमीन का ऑब्जर्वेशन किया।इसके कारणों का पता लगाया। GSI के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. देव प्रसाद साहू ने अपनी राय व्यक्त की तो जियोलॉजिस्ट डॉ. देवेश खंडेलवाल की बात पर मुहर लगाई है। उन्होंने कहा था कि वॉटर लॉगिंग की वजह से जमीन धंसी है। हालांकि, जीएसआई के किसी वैज्ञानिक ने मीडिया से बात नहीं की। उनका कहना था कि वे अपनी रिपोर्ट वरिष्ठ वैज्ञानिकों को सौंपेंगे। वही इस बारे में बात करेंगे।

Screenshot

बीकानेर के लूणकरणसर में अप्रैल में धंसी थी डेढ़ बीघा भूमि :

बीकानेर की लूणकरणसर तहसील के सहजरासर गांव में 16 अप्रैल को करीब डेढ़ बीघा जमीन धंस गई थी। 24 अप्रैल को जीएसआई यानी जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम मौके पर पहुंची। जमीन धंसने के कारणों का पता लगा रही है। जमीन धंस जाने के बाद जब भूगर्भ शास्त्री डॉ. देवेश खंडेलवाल से इसकी वजह पूछी गई तो उनका यही कहना था कि किसी जमाने में यहां जमीन के नीचे पानी का कोई प्राकृतिक स्त्रोत रहा होगा, जिसके सूख जाने के बाद यहां वैक्यूम बन गया। अचानक उसके खत्म हो जाने से जमीन धंस गई होगी। लेकिन, असली कारण का पता जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम बताएगी।

स्थानीय लोग मान रहे थे प्राकृतिक आपदा :

बीकानेर से आए भू-वैज्ञानिकों ने वॉटर लॉगिंग को जमीन के धँसने की वजह बताई थी, वहीं स्थानीय लोग इस बात को मानने को तैयार नहीं थे। उनका ये कहना था कि ये इलाका रेगिस्तान है और सदियों से ऐसा ही रहा है। ऐसे जमीन के नीचे पानी के जमा होने का सवाल ही पैदा नहीं होता। कुछ लोग इसे प्राकृतिक आपदा मान रहे थे, वहीं कई लोग इसे दैवीय प्रकोप भी कह रहे हैं। सबके अपने-अपने तर्क थे।

Screenshot

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता ने पीएम मोदी को भेजा पत्र :

सामाजिक कार्यकर्ता श्रेयांश बैद ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी पत्र भेजा था। वैज्ञानिक तरीके से जांच कराने की मांग की थी। उनका कहना है कि ये प्राकृतिक आपदा है। लेकिन, कारणों की जांच होनी। चाहिए, जिससे आने वाले वक़्त में कोई हादसा ना हो। साथ ही अगर कोई हादसा होता है तो लोग अपना बचाव कर सकें।

अचानक हुई भूगर्भीय घटना ने लोगों को हैरत में डाला :

डेढ़ बीघा जमीन में अचानक 70 फुट नीचे धंसने की घटना लोगों के लिए आश्चर्य का विषय बन गई। आसपास के लोगों ने क्षेत्र में कई सालों पहले बिजली गिरी थी। ग्रामीणों का मानना है कि इस वजह से हर साल मिट्टी धंसती गई। इसके चलते लोगों ने इस स्थान को ‘बिजलगढ़’ का नाम दे दिया। लोगों ने बताया कि जमीन धंसने की घटना को लेकर उन्होंने कई बार प्रशासन को इस मामले की सूचना दी है।