rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला की सब्जी मंडी में आए दिन लगने वाले जाम व गंदगी की समस्या को लेकर बुधवार को एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी सब्जी मण्डी पहुंचे। यहां अधिकारियों द्वारा सब्जी के थोक विक्रेताओं से बात कर नई धान मण्डी स्थित निर्धारित जगह से सब्जी की बोली करने की बात कही। जिसपर व्यापारियों ने मूलभुत सुविधाओं का अभाव बताकर सब्जी मण्डी से सब्जी की बोली करने की बात कह दी।
बुधवार प्रात: राजस्व तहसीलदार विनोद कुमार गोदारा, थानाधिकारी विक्रम चौहान, खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग सहित पुलिस बल ने सब्जी मंडी में पहुंचकर पुरानी सब्जी मंडी में हो रही अव्यवस्था के सुधार को लेकर व्यापारियों को साथ वार्ता की और नई सब्जी मंडी में स्थानांतरित होने के आदेश दिए। वहीं सब्जी के थोक विक्रेता ने कहा कि नई सब्जी मंडी में टिन शेड नहीं बना हुआ है। जिसके कारण तेज तपती गर्मी में व्यापारियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे में नई सब्जी मंडी में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करवाई जाए। माकूल व्यवस्था होने पर थोक विक्रेता खुद ही नई सब्जी मण्डी में जाकर बोली करने लग जाएंगे। लेकिन जब तक सारी व्यवस्था नहीं होती है तब तक वह पुराने स्थान से ही बोली करेंगे। इस मामले को लेकर दोपहर में फिर से वार्ता हुई। जिसमें मण्डी सचिव ने कहा कि नई धान मण्डी के पीछे एक शैड है। जिसमें आकर सब्जी की बोली शुरू की जा सकती है। जिसपर भी व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुए सहमति नहीं दी। व्यापारियों ने कहा कि सब्जी मण्डी की आरक्षित जगह नई मण्डी में जब तक मूलभूल सुविधाओं की व्यवस्था नहीं हो जाती है तब तक पुरानी सब्जी मण्डी से बोली करेंगे। जैसे ही व्यवस्थाएं हो जाती है वैसे ही व्यापारी नए स्थान पर बोली करवाने लग जाएंगे।