20 लीटर अवैध हथकढ़ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में आबकारी पुलिस ने गुरुवार देर रात्रि नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए 20 लीटर अवैध हथकढ़ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को जब्त किया हैं।

आबकारी प्रहराधिकारी बनवारी लाल ने बताया देर रात को आबकारी पुलिस के द्वारा 33 केजेडी चौराहे के पास नाकाबंदी के दौरान एक बाइक को रुकवाकर चैक किया। बाइक पर सवार 36 केजेडी निवासी 24 वर्षीय सुभाष पुत्र लालचंद बावरी के कब्जे से 20 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद कर एक बाइक आरजे 7 एस एस 6378 को जब्त किया। आबकारी प्रहराधिकारी बनवारी लाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि रावला क्षेत्र से युवक को अवैध हथकढ़ शराब सप्लाई दी जाती है। जिसके बाद शराब का बिक्री करने जा रहा था। इसी दौरान आबकारी पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इस कार्रवाई में सिपाही रामावतार मूलाराम मौजूद रहे।