











खाजूवाला में पानी के खाळे में गिरने से डेढ़ वर्षीय बालक की मौत
खाजूवाला में रविवार शाम को डेढ़ वर्षीय ब द्गलक खेत में बने खाळे में औंधे मुंह गर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 14 बीएम में एक किसान परिवार खेत में पानी लगा रहा था। खाळे के नजदीक उनका डेढ़ वर्षीय बेटा हर्षदीप बैठा था। किसान दंपती खेती कार्य में मशगूल हो गए। तभी बालक खेलते-खेलते पानी के खाळे में गिर गया। बालक औंधे मुंह गिरा। खाळे में पानी होने से बालक की मौत हो गई। दंपती ने काफी देर तक बालक की आवाज नहीं सुनी, तो वे उसे ढूंढने लगे। तब उन्हें बालक खाळे में उतराता दिखा। वे उसे निकाल कर स्थानीय अस्पताल लेकर गए, जहां से पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।

 
 