खाजूवाला, खाजूवाला स्थित श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर में चल रही जंबाणी हरि कथा के दौरान चौथे दिन कथा वाचक स्वामी राजेंद्रानंद महाराज ने कहा कि घर में सभी को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करना चाहिए। सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के जल में 68 तीर्थ का वास होता है। घर में रोजाना पूजा पाठ करनी चाहिए। किसी की निंदा नहीं करनी चाहिए। जितना हो सके परोपकार करना चाहिए। भ्रूण हत्या को बड़ा पाप बताया इसको रोकना चाहिए। श्री गुरु जंभेश्वर भगवान की जीवनी के बारे में बताते हुए बताया कि जंभेश्वर भगवान 7 वर्ष तक मौन रहे 27 वर्ष तक गायों की सेवा की। प्रत्येक घर में बिश्नोई समाज को गाय रखनी चाहिए। किसी धर्म की निंदा नहीं करनी चाहिए, चोरी नहीं करनी चाहिए विशेष कर मंदिर में चोरी को बड़ा पाप भी बताया। कथा में पहुंचे मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य रामानंद ने कहा कि जंभेश्वर भगवान के अवतार व बिश्नोई स्थापना दिवस को होली दिवाली की तरह मनाए,अपने बच्चों को ज्यादा शिक्षित करें वह संस्कार दें। बच्चों को 29 नियमों के बारे में बताएं, तथा उनका पालन भी करवाए। इस दौरान समराथल धोरा महंत रामकिशन जी भी कथा में पहुंचे उन्होंने पर्यावरण का संदेश देते हुए बताया कि पर्यावरण के प्रति बिश्नोई समाज की हमेशा आस्था रही है जो कि समाज की एक बड़ी पहचान भी है। आचार्य सत्यादेवनंद व सम्राट साखी सुखदेव मुनि के द्वारा भजन कीर्तन किए गए।श्री गुरु जंभेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट सचिव सुनील सियाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 सितंबर को कथा का समापन होगा। उस दिन समाज के बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। हवन व पाहल के साथ-साथ लंगर भी होगा।तत्पश्चात समाज का खुला अधिवेशन भी रहेगा।
किसी धर्म की निंदा नहीं करनी चाहिए, ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें-राजेंद्रानंद महाराज
