











खाजूवाला, खाजवूाला के ग्राम पंचायत 5 केवाईडी में कॉविड-19 के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के बाद ग्राम पंचायत परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

ट्रेनर अजयकुमार ने कॉविड-19 के बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। उन्होंने बताया है कि सामाजिक दूरी बनाए रखे, मास्क लगाकर रखे, सेनेटाइजर का उपयोग करे, बार-बार साबुन से हाथ धोए, आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले, घरों में भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे आदि। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अरविन्द कुमार, पीईओ संजय कुमार, एलडीसी सरोज, डालूराम, दीपसिंह, पंचायत सहायक सोनू, भोजराज, राजकुमार, सुरक्षा प्रहरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण लोग मौजूद रहे। इस मौके पर पंचायत भवन परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

 
 