











बीकानेर में करंट से पापड़ व्यवसायी की मौत
बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक पापड़ का काम करता था। इस संबंध में मृतक के साले मोहनलाल की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि सोमवार सुबह उसका बहनोई गोपाल भाटी टैक्सी में रखे पापड़ों की तुलाई कर रहा था। टैक्सी में इलेक्ट्रोनिक कांटा रखा हुआ था, जिससे तार कटे होने के कारण करंट प्रवाहित हो गया। करंट की चपेट में आने से गोपाल अचेत होकर गिर पड़ा। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

 
 