rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर,  वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा पीबीएम अस्पताल परिसर में बुधवार से पूर्णतया निःशुल्क रहेगी। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि यहां आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा को देखते हुए यह व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत बुधवार सुबह से पूरे पीबीएम परिसर के विभिन्न पार्किंग स्थलों पर निःशुल्क पार्किंग की सुविधा रहेगी।

संभागीय आयुक्त ने मंगलवार को पीबीएम अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल के मर्दाना, जनाना, शिशु रोग, यूरोलॉजी, ट्रोमा और कार्डियोलॉजी सहित समस्त परिसरों में यह व्यवस्था लागू होगी। इसके मद्देनजर कोई भी यहां पार्किंग के बदले किसी प्रकार का शुल्क नहीं दें। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति निर्धारित स्थलों पर ही पार्किंग करें। अस्पताल के सुरक्षा गार्ड यह व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। इस दौरान पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी.के. सैनी, डॉ. एस.के. बुरी आदि मौजूद रहे।