











खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने अवैध हथियार खरीद के मामले में वांछित दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि खाजूवाला पुलिस ने गत दिनों पूर्व अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई की थी। जिसमे वांच्छित दो आरोपियों को प्रोटेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खाजूवाला निवासी राजेश तरड़, भलूरी बज्जू निवासी श्रवण सिंह सोढ़ को गिरफ्तार किया है। यह दोनों आरोपी हथियार सप्लाई के मामले में दोनों मुख्य आरोपी बताए जा रहे है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी मुकदमें दर्ज हो रखे है। यह कार्रवाई सब इंस्पेक्टर हरपाल सिंह सहित टीम ने की है। इन आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

