rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, दीपोत्सव को देखने हुए रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, वृताधिकारी एवं थानाधिकारी खाजूवाला ने मय स्टाफ बाजार में फ्लैग मार्च किया एवं अधिकारी ने पुलिस जाप्ता के साथ पुलिस थाना में बैठक कर दीपावली के अवसर पर मुस्तैदी के साथ डयूटी करने के निर्देश दिये।
दीपावली के त्यौंहार को मध्य नजर रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदू ने वृताधिकारी खाजूवाला अमरजीत चावला, थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापत एवं पुलिस जाप्ता के साथ मण्डी खाजूवाला में मीणा मार्केट, पटाखा बाजार, हॉस्पीटल रोड़ तथा सदर बाजार में फ्लैग मार्च किया तथा जिन व्यापारियों ने दुकान के बाहर सड़क पर सामान लगा रखा था उन्हें आवश्यक हिदायत दी गई। मण्डी में डयूटी पर लगे पुलिस जाप्ता के साथ पुलिस थाना में बैठक कर मुस्तैदी के साथ डयूटी करने के निर्देश दिये। इस बार मण्डी में लगे नये पटाखा बाजार का निरीक्षण किया तथा उचित दिशा निर्देश जारी करते हुए व्यापारियों को पाबंद किया। पुलिस थाना में स्टाफ का मुंह मीठा करवा कर दीपावली की शुभकामनाएं दी। किसी भी तरह की सरकारी कार्य एवं व्यक्तिगत जीवन में कोई भी समस्या होने पर अविलम्ब थानाधिकारी, वृताधिकारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामिण को अवगत करवाने के लिए निर्देशित किया।

समस्त जाप्ता को दीपावली के अवसर पर अच्छी तरह से डयूटी करने तथा रात्रि गस्त बढ़ाने तथा संदिग्ध घूमने वालों से पूछताछ करने तथा आवश्यक होने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। महानिदेशक जयपुर की प्रस्तावित यात्रा के मध्य नजर प्रत्येक बीट कानिस्टेबल को अपनी-अपनी बीट पत्रावली व बीट सर्वे रजिस्टर पूर्ण कर अपडेट रखने की हिदायत दी। समस्त अनुसंधान अधिकारीयों को बकाया प्रकरणों, एमपीआर, मृग व बकाया परिवादों का अधिक से अधिक निस्तारण करने की हिदायत दी गई। विशेष रूप से एक साल से पुराने प्रकरणों, 173 (8) सीआरपीसी, 299 सीआरपीसी, रि-ऑपन पत्रावलियों का अविलम्ब अधिक से अधिक निस्तारण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

इसी के साथ ही ई-साक्ष्य लिंक करने, केस डायरी समय-समय अपडेट रखने, केस डायरी समय-समय पर डाईजेस्ट करने, आईरेड की सम्पूर्ण एन्ट्री पूर्ण करने व सीसीटीएनएस से संबंधित समस्त ऑनलाइन पूर्तिया पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। समस्त जाप्ता को पुलिस मुख्यालय महानिरीक्षक रेंज बीकानेर एवं पुलिस जिला अधीक्षक बीकानेर द्वारा चलाये गये समस्त विशेष अभियानों (साईबर क्राइम, खुशी, गुमशुदा बच्चों महिलाओं, पुरुषों, वांछित अपराधी, ई-साक्ष्य, ई-समन, एमवी एक्ट) में अधिकत्तम कार्यवाही कर अभियानों को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसी के साथ ही समस्त जाप्ता को त्यौंहारों को मध्य नजर रखते अच्छी डयूटी करने, संयम बनाये रखने, प्रत्येक परिवादी को सही से सुनने, पुलिस आचार संहिता की पालना करने व पुलिस प्राथमिकता 2025 को सफल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया गया।