rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, बीकानेर जिले में चौथे चरण के तहत खाजूवाला पंचायत समिति की 31 ग्राम पंचायतों में शनिवार को मतदान होंगे। शनिवार को सुबह 7:30 बजे से 5:30 बजे तक मतदान होगा। मदन के लिए सभी बूथ केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां भी पहुंच चुकी है।
पंचायत समिति की 31 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान को लेकर शुक्रवार को खाजूवाला वृताधिकारी देवानंद व थानाधिकारी रमेश सर्वटा के नेतृत्व में पुलिस के जवानों व आरएसी के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला व भयमुक्त व शांतिपूर्वक मतदान करने का संदेश दिया। बता दें कि खाजूवाला पंचायत समिति की 31 ग्राम पंचायतों में 108 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनका कल मतदान होगा। मतदाताओं के द्वारा शनिवार को गांव की सरकार चुनी जाएगी। तो वहीं प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ केंद्रों पर नजर बनाई हुई है। अति संवेदनशील बूथ केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है।