











खाजूवाला, डाक कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर खाजूवाला के डाकघर कार्यालय के आगे कर्मचारियों ने दो दिवसीय हड़ताल कर धरना लगाया।
डाक कर्मचारियों ने बताया कि पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, जनवरी 2020 से 2021 तक रोके गये डीए, डी आर का भुगतान, ग्रामीण डाक सेवको को नियमित कर सिविल सर्वेंट का दर्जा देने, सम्पूर्ण सेवाकाल में 5 एम ए सी पी देने, करुणा आधार भर्ती में 5 प्रतिशत की सीमा हटाने आदि मांगे लंबे समय से निस्तारित नहीं हो रही है। इसको लेकर केन्द्र सरकार को बार बार आग्रह किया जा चुका है। किन्तु सरकार उनकी मांगों की ओर ध्यान ही नहीं दे रही है।

