rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

छतरगढ़, बीकानेर की छतरगढ़ तहसील कार्यालय में बुधवार को एसीबी ने दबिश दी। यहाँ एसीबी को नगदी मिला। जिसपर कार्यवाही व पूछताछ शुरू हो गई।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर की टीम के द्वारा छतरगढ़ तहसील में कार्रवाई करते हुए 3 लाख 10 हजार की नगद राशि जब्त की। एसीबी की स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद के द्वारा कार्रवाई करते हुए तहसीलदार के कार्यालय में सूचना सहायक के केबीन से 3 लाख 10 हजार रुपये बरामद किए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद ने बताया कि कार्यालय में जांच करने पर उन 39 हजार 200 रुपये की रसीद मिली है। लेकिन 2 लाख 70 हजार 800 का अभी तक कोई हिसाब किताब नहीं मिला है। फिलहाल एसीबी के द्वारा पूछताछ की जा रही है। वहीं तहसीलदार कुलदीप सिंह व सूचना सहायक इरफान खान मौके पर मौजूद है।
गौरतलब है कि बीकानेर एसीबी टीम को पिछले कई दिनों से छतरगढ़ तहसील में रिश्वत के खेल की सूचना मिल रही थी। जिस पर आज एसीबी की स्पेशल यूनिट के द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई। जिसमें सूचना साहयक के केबीन से नगद राशि बरामद की गई। जिनका अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए हैं।फिलहाल कार्रवाई जारी है।