खाजूवाला : वन क्षेत्र में काटे गए पेड़ों के मामले में धरना समाप्त, विभाग व ग्रामीणों के बीच बनी सहमति


खाजूवाला, खाजूवाला के ग्राम पंचायत 2 केएलडी (0 आरडी)के चक 5 एमटीएम में हरे पेड़ों की कटाई के विरोध में ग्रामीणों द्वारा दिए गए धरने पर वन विभाग के उच्चाधिकारी व पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारी वार्ता के लिए पहुंचे। वार्ता में ग्रामीणों के साथ अधिकारियों की लंबे दौर की वार्ता चली। जिसमें अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांगे स्वीकार कर ली। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त करने की घोषणा की है। इस मौके पर वन-विभाग के अधिकारियों के साथ थानाधिकारी दंतौर जेठाराम भी मौजूद रहे।
ग्रामीण कमलेश गिला ने बताया कि खाजूवाला के चक 2 केएलडी के चक 5 एमटीएम में हरे पेड़ों की कटाई हुई। जिसमें ग्रामीणों द्वारा रोष पूर्वक धरना लगाया गया। अधिकारियों से हुई वार्ता में मांगे मानी गई है। इसमें 2 केएलडी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दो वनरक्षक संदीप कुमार व धर्माराम को नियुक्त किए जाएंगे, 2 केएलडी वन विभाग क्षेत्र में किसी भी प्रकार के कार्य में स्थानीय ग्रामीणों को कार्य के लिए प्राथमिकता दी जाएगी, उपलब्ध न होने पर ही अन्य ग्रामीणों को कम पर लगाया जाएगा। पेड़ों को काटने वाले दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। काम में ली गई पठाने खां की पिकअप गाड़ी को सीज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वन क्षेत्र में हुए पेड़ों की कटाई को लेकर वन-विभाग ने दु:ख व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया है कि दोबारा फिर से पेड़ कटाई व वन्य जीवों को किसी भी प्रकार के नुकसान ना होने इसके लिए प्रभावी रूप से काम किया जाएगा।