PTET 2025: अब 5 मई तक राजस्थान पीटीईटी के लिए कर सकते हैं आवेदन, जानें लेटेस्ट अपडेट

PTET 2025: अब 5 मई तक राजस्थान पीटीईटी के लिए कर सकते हैं आवेदन, जानें लेटेस्ट अपडेट

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश में दो वर्षीय बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली PTET 2025 Exam के लिए आवेदन की अंतिम तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार अब इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 5 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2025 तक निर्धारित की गई थी।

परीक्षा तारीख और आवेदन संख्या:-

PTET 2025 Exam का आयोजन 15 जून 2025 को किया जाएगा। अब तक लगभग 1.96 लाख उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं, जो कि पिछले साल की तुलना में 86,000 कम हैं। इस बार परीक्षा के प्रश्न पत्र उम्मीदवार द्वारा चुनी गई भाषा में उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उन्हें बेहतर समझ में मदद मिलेगी।

आवेदन तारीख आगे बढ़ाने की हो रही थी मांग:-

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) को लगातार आवेदन तिथि बढ़ाने संबंधी अनुरोध मिल रहे थे। परीक्षाओं की व्यस्तता के चलते कई विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सके थे। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने आवेदन की समयसीमा को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

आवेदन करने के लिए ये होनी चाहिए योग्यता:-

दो वर्षीय बीएड कार्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदक को ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, दिव्यांगजन, विधवा व तलाकशुदा महिलाएं, जो कि राजस्थान की मूल निवासी हैं, उनके लिए न्यूनतम अंक सीमा 45% निर्धारित की गई है। सभी वर्गों के आवेदकों को आवेदन के लिए 500 रूपये शुल्क जमा करना होगा।