महाजन, समीपवर्ती मोखमपुरा निवासी एक व्यक्ति को शराब पीकर अपनी पत्नी से झगड़ा करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोखमपुरा निवासी काशीराम जाट शनिवार शाम को शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर रहा था। आरोपी की पत्नी द्वारा महाजन पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर हैड कांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे व आरोपी को समझाने का प्रयास किया। परन्तु आरोपी माना नहीं एवं पुलिस के सामने ही झगड़ा करता रहा। आखिर पुलिस ने आरोपी को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया।
शराब पीकर पत्नी से झगड़ना पड़ा महंगा
