दिवाली-छठ पूजा पर सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे चलाएगा इतनी स्पेशल ट्रेनें
हर साल त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है। इसी परेशानी को देखते हुए रेलवे ने त्योहारों के अवसर पर स्पेशल ट्रेने चलाने निर्णय लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों को गन्तव्य तक सुगमता के साथ पहुंचाने के लिए 56 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इनके 2150 ट्रिप विभिन्न स्थानों के लिए होंगे। वहीं इस माह 56 ट्रेनों में 115 अतिरिक्त डिब्बें लगाए जाएंगे।
इन स्थानों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें
ये ट्रेनें उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार से बान्द्रा टर्मिनस, रांची, आसनसोल, हावडा़, टनकपुर, गोरखपुर, पटना, महू, सोलापुर, हरिद्वार, दौंड, संतरागांछी, डिब्रूगढ़, श्रीमातावैष्णों देवी कटरा, तिरूपति, काचीगुडा़, हैदराबाद, गुवाहाटी, कोयम्बटूर आदि शहरों के लिए चलेंगी। हर साल दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जाते हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए ये त्योहार न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि परिवारों से मिलने का भी एक अहम अवसर होता है। जोधपुर में भी उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल व महाराष्ट्र के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं।