R.खबर ब्यूरो। जयपुर, चंदवाजी बस स्टैंड पर पुलिस थाने के पास सोमवार देर रात तेज रफ्तार एक एसयूवी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों छात्र जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र हैं।
हैड कांस्टेबल रामरतन गुर्जर ने बताया कि सोमवार रात करीब 9.30 बजे चंदवाजी थाने के पास एक तेज रफ्तार एसयूवी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। एसयूवी की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी तीन चार बार पलटते हुए हाईवे के बीच नाली में जाकर गिरी।
हादसे में ओमेंद्र सिंह (21) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी सेक्टर 11 भिवाड़ी जिला अलवर हाल अध्यनरत एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर की मौत हो गई तथा उसका साथी छात्र पंकज आकोड़ा (23) पुत्र विजय आकोड़ा निवासी भूरजाट जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा हाल अध्यनरत छात्र एमिटी यूनिवर्सिटी घायल हो गया। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पंकज का इलाज चल रहा है तथा ओमेंद्र का शव मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त कार को पुलिस थाने पर खड़ा किया है। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में भीड़ भी एकत्रित हो गई।