rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Rajasthan: पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, भागने के चक्कर में ट्रक-स्कूटी को मारी टक्कर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश के जालोर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की उस समय जान पर बन आई, जब उसने एक ब्लैक फिल्म लगी कार को रोकने की कोशिश की। इस दौरान कार चालक ने पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। साथ ही भागने के चक्कर में ट्रक और स्कूटी को भी टक्कर मार दी। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई।

सांचौर शहर में मुख्य चौराहे पर बुधवार सुबह ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ने एक ब्लैक फिल्म लगी कार को रोकना चाहा। कार सवार ने पुलिसकर्मी को इग्नोर करते हुए न केवल कार को तेजी से दौड़ाया, बल्कि ट्रक व स्कूटी को टक्कर मार दी। बता दें कि इस दौरान कांस्टेबल का हाथ कार के शीशे में फंस गया और उसे भी चोट आई। घटना सुबह करीब 11.44 बजे की है।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी कार चालक को रोकता है। तभी चालक गाड़ी का शीशा चढ़ा लेता है। जिससे पुलिसकर्मी का हाथ फंस जाता है। इसके बाद भी कार चालक गाड़ी को नहीं रोकता है। काफी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मी का हाथ छूट जाता हैं तो वह चालक का पीछा करता है। लेकिन, चालक कई वाहनों को टक्कर मारते हुए गाड़ी को भगाकर ले जाता है।

कार के शीशे में फंस गया कांस्टेबल का हाथ:-         

थाने में तैनात कांस्टेबल जगदीश बाड़मेर रोड की ओर से आ रही एक काले कांच वाली कार को रोकने की कोशिश कर रहा था। जब उसने कार सवार से शीशों पर लगी ब्लैक फिल्म के बारे में पूछा, तो ड्राइवर ने शीशा ऊपर चढ़ा लिया, जिससे कांस्टेबल का हाथ फंस गया। ड्राइवर ने इसके बाद कार को रिवर्स कर बाजार में दौड़ाया और बिजली पोल के पास तक ले गया।

ट्रक और स्कूटी को मारी टक्कर:-

इस दौरान भागने के चक्कर में उसने एक ट्रक और स्कूटी को टक्कर मार दी। कॉन्स्टेबल जगदीश ने कार को रोकने के लिए बोनट और शीशों पर कई बार मुक्के व पत्थर मारे, लेकिन ड्राइवर नहीं रुका। हादसे में कॉन्स्टेबल के हाथ में चोट आई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी भी करवाई। लेकिन, अभी तक आरोपी का कोई पता नहीं चला है।