rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

राजस्थान ब्रेकिंग: वीजा खत्म होते ही ‘गायब’ हो गया बांग्लादेशी युवक, अब पाक बॉर्डर के पास BSF ने पकड़ा, जानें पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में जैसलमेर जिले के सीमावर्ती सम थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि बीएसएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि हमीरों की बस्ती में एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है।

बीएसएफ के जवानों ने पकड़ा:-                                 

सूचना पर बीएसएफ की खुफिया शाखा के जवानों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसकी पहचान मोहम्मद फजल (30) के रूप में हुई, जो बांग्लादेश का नागरिक है। बीएसएफ ने उसे सम थाना पुलिस के हवाले कर दिया, जहां गहन पूछताछ के बाद उसे खुफिया शाखा को सौंप दिया गया।

3 साल पहले आया था भारत:-

सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि मोहम्मद फजल करीब तीन वर्ष पहले वैध वीजा से हवाई मार्ग से भारत आया था। बाद में वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी वह भारत में अवैध रूप से घूमता रहा। पासपोर्ट, मोबाइल फोन एवं अन्य दस्तावेजों के साथ वह कहां घूमता रहा और किसके संपर्क में रहा, वह इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहा है। वह पाकिस्तान से लगती सीमा क्षेत्र में क्यों आया, फिलहाल इसकी भी जानकारी नहीं दे रहा है। उससे पूछताछ की जा रही है।