राजस्थान ब्रेकिंग: तलवार से हमला कर महिला शिक्षक की दिनदहाड़े हत्या, हमलावर मौके से फरार

राजस्थान ब्रेकिंग: तलवार से हमला कर महिला शिक्षक की दिनदहाड़े हत्या, हमलावर मौके से फरार

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा कलिंजरा बस स्टैंड पर मंगलवार को दिनदहाड़े एक महिला शिक्षक की तलवार से हमला कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि कार में आए अज्ञात हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घायल महिला को तत्काल कलिंजरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि मृतका की पहचान 38 वर्षीय लिलीया ताबियार के रूप में हुई है, जो जोलाना निवासी और पेशे से शिक्षक थी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल मौके पर पहुंचे। उनके साथ बागीदौरा डीएसपी संदीप सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच शुरू की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला कलिंजरा बस स्टैंड पर खड़ी थी, तभी अचानक कार से आए दो युवक उस पर तलवार से हमला कर फरार हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल अवस्था में लोगों ने उसे पास ही के अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान और प्रारंभिक जानकारी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। हमलावरों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।