rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Rajasthan: परचून की दुकान और क्लीनिक की आड़ में नशे का धंधा, नशीले कैप्सूलों का जखीरा जब्त, दो गिरफ्तार

R.खबर ब्यूरो। कोटपूतली-बहरोड़, जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने और अवैध नशीली दवाओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोटपूतली थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 49,816 ट्रमाडोल कैप्सूल और कई नशीली दवाइयों की शीशियां जब्त की हैं। जब्त माल की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में एक परचून दुकानदार और एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित हुई विशेष टीम

पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। एएसपी वैभव शर्मा और डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरड़क के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई।

परचून की दुकान से 48,516 कैप्सूल बरामद

8 सितंबर की शाम सीआईडी क्राइम हाल एजीटीएफ जयपुर के कॉन्स्टेबल देवेन्द्र सिंह को सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर, कोटपूतली में लुहारों के डेरों के पास मनोज कुमार जाट परचून की दुकान की आड़ में नशीले कैप्सूल बेच रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मनोज की दुकान और गोदाम की तलाशी ली, जहां से 48,516 ट्रमाडोल कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार (35) पुत्र लीलाराम जाट, निवासी ग्राम खेड़की वीरभान को गिरफ्तार कर लिया।

डॉक्टर के क्लिनिक से मिलीं नशीली दवाइयां

मनोज से पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने डॉ. अविनाश शर्मा के क्लिनिक पर भी दबिश दी। तलाशी के दौरान यहां से 1,240 ट्रमाडोल कैप्सूल और कई नशीली दवाइयों की शीशियां बरामद हुईं। मौके से ही आरोपी डॉ. अविनाश (39) पुत्र सुरेश कुमार शर्मा, निवासी ग्राम खेड़की वीरभान को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों आरोपी लंबे समय से दुकान और क्लिनिक की आड़ में नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहे थे, जिन्हें क्षेत्र के युवाओं तक पहुंचाया जाता था।

पूरे नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस का मानना है कि इस नेटवर्क में और लोग भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के अवैध कारोबारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जिले में यह अभियान लगातार जारी रहेगा।