R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, भीलवाड़ा-अजमेर हाईवे 79 से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा कोठारी नदी की पुलिया पर घने कोहरे के कारण एक के बाद एक दर्जनभर वाहन आपस में टकरा गए। बताया जा रहा है कि हादसे में एक यात्री बस भी शामिल है। दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। राहत कार्य और ट्रैफिक सुचारू करने के लिए मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर के साथ आसपास के थानों से भी पुलिस बल बुलाया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह मंडल क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे विजिबिलिटी अत्यधिक कम हो गई। कोठारी नदी की पुलिया पर पहले दो वाहन आपस में टकराए। इसके बाद पीछे से आ रहे अन्य वाहन भी एक-एक करके टकरा गए। वाहनों की धीमी गति होने के कारण किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोटें नहीं आईं। हालांकि, वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा।
दुर्घटना में एक व्यक्ति ट्रक के केबिन में फंस गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि जाम हटाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, घने कोहरे के कारण दुर्घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।