जेल निरीक्षण में मिले मोबाइल और सिम, प्रोडक्शन वारंट पर तीन गिरफ्तार

जेल निरीक्षण में मिले मोबाइल और सिम, प्रोडक्शन वारंट पर तीन गिरफ्तार

चूरू। जेल में मोबाइल, सिम और चार्जर मिलने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को प्रोडक्शन वारंट पर तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों बदमाशों को दोपहर बाद कोर्ट में भी पेश किया। जिन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर मोबाइल और सिम के बारे में गहनता से पूछताछ करेगी। डीएसपी सुनील झाझडिया ने बताया कि गत दिनों एसपी जय यादव की ओर से जेल का निरीक्षण किया गया था। जिसमें बैरक संख्या एक में दो मोबाइल, तीन सिम और चार्जर मिले थे। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान तलाशी लेने वाले जेल के स्टाफ को जेल से बाहर देख लेने व सड़क पर मरवाने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने मामले में हमीरवास बेवड़ निवासी अनिल पंडित, सांखण ताल हमीरवास निवासी संदीप कुमार उर्फ पतंगा और गगोर सादुलपुर निवासी विजेन्द्र कुमार जाटको प्रोडक्शन वारंट पर चूरू जेल से गिरफ्तार किया है। जिन्हें मंगलवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से तीनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। तीनों से जेल में मोबाइल और सिम कहां से लाने के बारे में गहनता से पूछताछ की जायेगी।