रक्षाबंधन पर इकलौते भाई की करंट लगने से मौत, राखी बांधने के लिए ससुराल से निकली थी बहन
घड़साना। घर में रक्षाबंधन के त्योहार का उत्साह था। बहन अपने भाई को राखी बांधने के लिए पीहर के लिए निकल चुकी थी। मगर तभी उसे इकलौते भाई की मौत की सूचना मिली। मामला अनूपगढ़ जिले के घड़साना थाना क्षेत्र के गांव एसटीआर का है। डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया- रामकुमार पुत्र जरनैल बावरी अपने खेत में काम करने के बाद सुबह 9 बजे वह उनकी ढाणी से लोहे की सीढ़ी लेकर जा रहा था। लोहे की सीधी ले जाते समय घर के पास से ही गुजर रही 11 हजार केवी की विद्युत तारों से सीढ़ी टकरा गई और सीढ़ी टकराते ही रामकुमार करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया है। दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई, सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर घड़साना सरकारी अस्पताल में धरना लगा दिया है। मृतक राजकुमार बहन संदीप कौर का इकलौता भाई था। संदीप कौर का विवाह 120 किलोमीटर दूर पदमपुर में हुआ था और वह सरकारी अध्यापिका है। संदीप कौर अपने पति के साथ रक्षाबंधन पर्व पर अपने भाई को राखी बांधने के लिए ससुराल से रवाना हो चुकी थी। संदीप कौर अभी 20 किलोमीटर दूर गजसिंहपुर ही पहुंची थी कि अचानक उसे अपने चचेरे भाई का फोन आता है और जानकारी मिलती है कि रामकुमार की करंट लगने से मौत हो गई है।