बड़ी खबर, तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों सहित चार की मौत, मच गई चीख पुकार
टोंक। राजस्थान के टोंक जिले में बुधवार को बड़ी खबर सामने आई है। उनियारा थाना क्षेत्र के मोहम्मद गढ़ गांव में चार युवकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हादसे का शिकार होकर जान गंवाने वालों चारों युवक मूल रूप से रघुनाथपुरा खुर्द के रहने वाले थे। भैंस को पानी से निकालने और एक-दूसरे के बचाने के चक्कर में चारों की जान चली गई।

