दो अलग-अलग हादसों में 2 की मौत, कार ने महिला को मारी टक्कर
हनुमानगढ़। दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। संगरिया थाना क्षेत्र के चक हीरासिंहवाला में पंजाब नम्बर की कार ने महिला से टक्कर मार दी। जिसके बाद कार राजस्थान नम्बर की कार से भी टकरा गई। हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एक बाइक पिकअप में पीछे से टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बलराज सिंह पुत्र गुरासिंह निवासी वार्ड पांच, चक हीरासिंहवाला ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार को ताई अमरजीत कौर पत्नी मिट्ठू सिंह चक हीरासिंहवाला बस स्टैंड पर सामान खरीदने के लिए घर से जा रही थी। रास्ते में उसकी ताई सड़क किनारे खड़ी थी। तभी वहां से गुजर रही कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से चलाकर सड़क की साइड में खड़ी उसकी ताई को टक्कर मार दी। इसके बाद संगरिया की ओर से मुख्य सड़क पर आई कार को टक्कर मारी और भाग गया। टक्कर लगने से कार अनियंत्रित होकर सामने दुकान के चबूतरे में भिड़ गई। कार की टक्कर से उसकी ताई अमरजीत कौर को गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें इलाज के लिए संगरिया के अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर की ओर से गंभीर हालत होने के कारण उसकी ताई को हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। गंभीर चोट की वजह से उसकी ताई अमरजीत कौर की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
पिकअप में पीछे से भिड़ी बाइक
हेड कॉन्स्टेबल कैलाश चन्द ने बताया कि गुरचरण सिंह पुत्र महेन्द्रसिंह निवासी वार्ड तीन, गांव बशीर तहसील टिब्बी ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई नानक सिंह बाइक पर सवार होकर मोरजण्ड सिखान में अपने रिश्तेदार से मिलकर वापस अपने घर आ रहा था। जब वह शाम करीब पौने 8 बजे चक प्रतापनगर और नाथवाना के बीच में पहुंचा, तो आगे-आगे तेज गति से जा रही पिकअप के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसकी वजह से उसके भाई की बाइक पिकअप में पीछे से टकरा गई। गंभीर चोट लगने से नानकसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप ड्राइवर अपना वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने एम्बुलेंस 108 को सूचना दी। मौके पर एम्बुलेंस 108 पहुंची और उसके भाई को संगरिया के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पिकअप जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दो अलग-अलग हादसों में 2 की मौत, कार ने महिला को मारी टक्कर
