











राजस्थान में मुफ्त बिजली को लेकर आया बड़ा अपडेट, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
जयपुर। घरेलू उपभोक्ताओं को हर साल करीब 7000 करोड़ की मुफ्त बिजली ने सरकार ने चिंता बढ़ा दी है। इस आर्थिक भार को कम करने के लिए सरकार हर घर सोलर लगाने के लिए ड्राइव चलाएगी। पीएम सूर्यघर योजना के तहत कम से कम 3 किलोवाट के सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इसमें उपभोक्ताओं को अधिकतम 78 हजार रुपए की सब्सिडी का प्रावधान है। साथ ही तीन सौ यूनिट तक सोलर बिजली मिल सकेगी। इससे सरकार जो बिजली कंपनियों को सब्सिडी का पैसा दे रही है, वह राशि कम हो जाएगी। ऊर्जा विभाग के अफसरों का दावा है कि सोलर और सब्सिडी को जोड़ने की इस मुहिम से उपभोक्ताओं और सरकार दोनों के लिए फायदा है।
इस तरह चलेगी ड्राइव
-हर शहर में कैम्प लगाकर लोगों को जागरुक किया जाएगा। इसमें सहायक अभियंता कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों की भी जिम्मेदारी तय करेंगे। साथ ही सभी अधीक्षण अभियंताओं के तकनीकी सलाहकार को सर्किल में नोडल अधिकारी बनाया गया है।
-जिन लोगों ने योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है, उनसे व्यक्तिगत संपर्क करेंगे। उन्हें संबंधित अनुबंधित कंपनी (वेंडर्स) से मिलाया जाएगा, ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं आए।
-आसानी से लोन मिल सके, इसके लिए बैंकों के प्रबंधन से सरल प्रक्रिया अपनाने के लिए कहा जा रहा है। आवेदनकर्ता और बैंकों के बीच सेतु का काम भी करेंगे।
-आवदेन के बाद निर्धारित समय सीमा में डिमांड नोट जारी करना होगा।
-जिन उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लग चुके हैं, वहां तुरंत सोलर पैनल इंस्टॉल करने होंगे। यदि उपभोक्ता अपने स्तर पर स्मार्ट मीटर खरीदता है तो उसकी लैब में टेस्टिंग तीन दिन में पूरी कराकर अगले चार दिन में इंस्टाल करना होगा।

 
 