











कलेक्ट्रेट में होमगार्ड को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा
अलवर एसीबी ने होमगार्ड साहजुद्दीन को कलेक्ट्रेट में 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। वह दूसरे व्यक्ति को होमगार्ड की नौकरी दिलाने के लिए 3 लाख रुपए मांग रहा था। शिकायत होने पर एसीबी हरकत में आई। एसीबी के डीएसपी महेंद्र कुमार के मुताबिक, साहजुद्दीन ने पहले 50 हजार रुपए मांगे और रिश्वत मांगने की पुष्टि होने के बाद उन्होंने ऑपरेशन शुरू कर दिया। गुरुवार को दोपहर के समय जब वह 30 हजार रुपए ले रहा था, तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जब उसे गिरफ्तार किया गया, तो वह लगातार यही कहता रहा कि उसे फंसाया जा रहा है। उसका दावा है कि यह प्लॉट को बेचने के लिए पैसे का लेन-देन कर रहा है। अब एसीबी मामले की गहराई से जांच कर रही है।

