बीकानेर: सेल्समैन सो गया दुकान की छत पर, तीन चोरों ने कर ड़ाली शराब ठेके में चोरी
श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव सातलेंरा में स्थित शराब ठेके में अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है। यहां पर गत 9 सितम्बर की रात को दुकान का सेल्समैन दुकान की छत पर जाकर सो गया एवं रात करीब 1.50 बजे तीन अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ उसमें से 55 हजार रुपए की नकदी चुरा ली। इस संबध में सेल्समैन गांव इंदपालसर बड़ा निवासी सुरेन्द्र सिंह ने गुरूवार को थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। सेल्समैन ने पुलिस को बताया कि वह तो रात को 8 बजे बाद दुकान बंद कर दुकान की छत पर कुलर चला कर सो गया था एवं सुबह उठा तो देखा कि दुकान का ताला टुटा हुआ है एवं शटर आधा ऊपर किया हुआ पड़ा है। कुलर चलने के कारण चोरों की आवाज का पता नहीं चल पाया। बाद में सीसीटीवी में देखा तो रात को करीब 1.50 बजे तीन अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़ना पाया गया। ये चोर दुकान में से 55 हजार रुपए चुरा कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जिसकी जांच हैड कांस्टेबल हरिराम करेगें।