दो गुटों के बीच जमकर हुआ पथराव, एक दूसरे को लाठियों से पीटा
जयपुर। देर रात 12 बजे बर्थ डे मना रहे युवकों पर दूसरे गुट के युवकों ने हमला कर दिया। दोनों पक्षों ने इस दौरान 6 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। बीच सड़क पर गाड़ियों पर हमला होता देख दोनों तरफ का ट्रैफिक रुक गया। इसके बाद पुलिस को तोड़फोड़ की सुचना दी गई। पुलिस के पहुंचते ही बदमाश मौके से भाग निकले। घटना महेश नगर थाना इलाके के गोपालपुरा बाइपास की है। एसीपी योगेश चौधरी ने बताया जांच में सामने आया कि एक पक्ष के वैभव जाट उर्फ जाट साहब का कल जन्मदिन था। इसे सेलिब्रेट करने के लिए वैभव जाट के दोस्त रात 12 बजे गोपालपुरा 10बी कट के पास एकत्रित हुए। इसमें भरतराज, आकाश, गोलू और रणवीर चौधरी सहित करीब 20 लोग शामिल थे। जो 6 से ज्यादा गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे थे। बर्थडे के जश्न में शामिल गोलू का कार रेंटल को लेकर सैम नाम के एक युवक से विवाद चल रहा था।