rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

राजस्थान: अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी का खुलासा, सऊदी अरब से लाया गया एक करोड़ का सोना जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

R.खबर ब्यूरो। नागौर, पुलिस ने जोधपुर रोड पर नाकाबंदी के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब एक करोड़ रुपए मूल्य का सोना बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन सोना तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी नेटवर्क से जुड़े बताए जा रहे हैं।

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अरशद अयूब, अब्दुल मजीद और मोहम्मद युनूस शामिल हैं। जांच में सामने आया है कि अब्दुल मजीद और मोहम्मद युनूस सऊदी अरब से अवैध रूप से सोना लेकर आए थे। अरशद अयूब उन्हें कार से जोधपुर से उनके गांव ले जा रहा था।

लग्जरी कार और सोना जब्त:-

पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से अलग-अलग पैकेटों में रखा कुल 873.76 ग्राम सोना बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपए आंकी गई है। जब पुलिस ने सोने की खरीद से संबंधित बिल मांगे तो आरोपी कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। इस पर पुलिस ने सोने के साथ प्रयुक्त लग्जरी कार भी जब्त कर ली।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जीएसटी, कस्टम और इनकम टैक्स विभागों को भी सूचना दे दी है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

एयरपोर्ट सुरक्षा पर उठे सवाल:-

सदर थानाधिकारी सुरेश कस्वां ने बताया कि अब्दुल मजीद और मोहम्मद युनूस सऊदी अरब से सोना लेकर जोधपुर एयरपोर्ट पर उतरे थे। वहां से अरशद अयूब उन्हें कार से लेने गया था। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में सोना होने के बावजूद वे एयरपोर्ट की सुरक्षा जांच से कैसे बच निकले।