rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

राजस्थान: प्रदेश में एनआईए-एटीएस की संयुक्त कार्रवाई, 3 संदिग्ध हिरासत में, अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका

R.खबर ब्यूरो। जोधपुर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने शुक्रवार तड़के राजस्थान में बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर और जालौर जिलों से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इनमें से दो संदिग्ध धार्मिक शिक्षण संस्थानों से जुड़े मौलवी बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, तीनों का संबंध एक अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन से होने की आशंका जताई जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक यह संयुक्त ऑपरेशन इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) से प्राप्त पुख्ता सूचना के आधार पर किया गया। सुबह करीब 5 बजे एनआईए, एटीएस और आईबी की टीमों ने जोधपुर के चौखा, पीपाड़ और जालौर जिले के सांचौर क्षेत्र में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान जोधपुर के चौखा और पीपाड़ इलाके से एक-एक संदिग्ध को, जबकि सांचौर से तीसरे व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। चौखा से पकड़ा गया अयूब और सांचौर से पकड़ा गया संदिग्ध धार्मिक संस्थान से जुड़ा बताया जा रहा है।

पढ़े:- पंचायत चुनाव से पहले बड़ा अपडेट, भजनलाल सरकार के मंत्री ने दिए ऐसे संकेत

संदिग्ध दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त:-

छापेमारी के दौरान एजेंसियों को कुछ अहम दस्तावेज, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिले हैं, जिनकी तकनीकी जांच की जा रही है। तीनों संदिग्धों को पूछताछ के लिए जोधपुर लाया गया है।

अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क से संपर्क की जांच:-

सूत्रों का कहना है कि शुरुआती इनपुट्स में इन व्यक्तियों के संपर्क देश से बाहर सक्रिय एक इस्लामिक संगठन से होने की जानकारी मिली थी। इसी सूचना के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर यह संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया। फिलहाल एनआईए और एटीएस की टीमें संदिग्धों से गहन पूछताछ कर रही हैं और उनके संपर्कों की जांच की जा रही है। स्थानीय पुलिस को इलाके में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।