rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

राजस्थान: प्रदेश में कल फिर से होगी मॉक ड्रिल, बजेंगे युद्ध वाले सायरन; कई शहरों में होगा ब्लैकआउट…जानें क्यों

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच राजस्थान समेत चार सीमावर्ती राज्यों में 29 मई को मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट एक्सरसाइज होगी। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के निर्देश पर हो रही इस तैयारियों का उद्देश्य सुरक्षा एजेंसियों की आपातकालीन क्षमता को परखना और आम नागरिकों को सैन्य आपात स्थितियों के लिए तैयार करना है।

पाकिस्तान की हरकतों के बाद भारत सख्त:-                

दरअसल, हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक से दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया। भारत के सर्जिकल हमलों से बौखलाए पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमलों की नाकाम कोशिशें कीं।

इन घटनाओं के मद्देनजर भारत ने देश के चार सीमावर्ती राज्यों- राजस्थान, गुजरात, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा ड्रिल कराने का निर्णय लिया है।

राजस्थान में व्यापक स्तर पर मॉक ड्रिल:-

राजस्थान में इस मॉक ड्रिल को लेकर सिविल डिफेंस विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। राज्य के सभी जिलों को आवश्यक निर्देश भेज दिए गए हैं, खासतौर पर पाकिस्तान बॉर्डर से सटे जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को जोधपुर में मॉक ड्रिल होगी, हालांकि समय का निर्धारण बैठक के बाद किया जाएगा।

वहीं, बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि हमें निर्देश मिले हैं और ड्रिल की समय-सारणी तय करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है।