rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

राजस्थान में मानसून की दस्तक के संकेत के साथ ही 21 जिलों में अगले 180 मिनट में भारी बारिश की चेतावनी

जयपुर। राजस्थान में मानसून की सक्रियता तेज़ हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार राज्य के दक्षिणी भागों में अगले 1–2 दिनों में मानसून के प्रवेश की प्रबल संभावना है। साथ ही आगामी 3–4 दिनों तक दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसी के साथ विभाग ने सोमवार शाम 4 बजे तात्कालिक चेतावनी (NowcastWarning) भी जारी की है, जो अगले तीन घंटे तक प्रभावी मानी गई है।

दौसा, करौली, सीकर, चूरू, झुंझुनूं , जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जालोर, नागौर, सिरोही, जिलों में गर्जना के साथ भारी बारिश तथा आकाशीय बिजली गिरने और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की आशंका है। कुछ स्थानों पर हवाएं 80 किमी/घंटा तक पहुंच सकती हैं।