











बहनों से छेड़छाड़, फिर लाठी-सरियों से हमला, सड़क पर बेहोश मिलीं
2 बहनों के साथ छेड़छाड़ और फिर उन पर हमले का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने बताया कि कुछ कार सवार बदमाश बीते 10 दिनों से उनका पीछा कर रहे थे। गुरुवार (21 अगस्त) को उन्होंने लाठी-सरियों से हमला कर दिया। मारपीट के बाद सड़क पर बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। हॉस्पिटल में होश आने पर उन्होंने परिवार को आपबीती बताई। घटना जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र की है। छोटी बहन ने बताया कि मैं और मेरी बड़ी बहन भरतपुर पढ़ने आते हैं। कुछ लोग हमारा 10 दिनों से पीछा कर रहे थे। गुरुवार शाम करीब 4 बजे जब हम घूमने के लिए जा रहे थे तो, कुछ लोगों ने हमारे आगे गाड़ी लगा दी। फिर 2 से 3 लोग निकले और उन्होंने हम दोनों पर लाठी, सरियों से हमला कर दिया। नाबालिग ने बताया कि मैं हमलावरों के सामने आने पर उनकी पहचान कर लूंगी। मुझे इतना नहीं पता कि उनका नाम क्या है। उन्होंने मेरे पैर में लोहे के पाइप मारे हैं। बदमाश मेरी बड़ी बहन का फोन भी छीनकर ले गए।

 
 