राजस्थान पटवारी भर्ती 2025: पटवारी रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू, जानें कब जारी होगा परिणाम

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने पटवारी परीक्षा 2025 के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट जारी किया है। बोर्ड ने बताया कि परीक्षा परिणाम 15 दिसंबर 2025 से पहले घोषित कर दिया जाएगा।

3705 पदों पर हुई थी भर्ती परीक्षा:-

पटवारी भर्ती के तहत कुल 3705 रिक्त पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त को दो पारी में कराया गया था। लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को अगला चरण—डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन—से गुजरना होगा। दस्तावेज़ सत्यापन के बाद ही अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।

रिजल्ट ऐसे देखें:-

परीक्षा का परिणाम केवल ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध होगा। अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट PDF डाउनलोड कर सकेंगे। PDF में अपना रोल नंबर सर्च करके उम्मीदवार अपना परिणाम देख पाएंगे।

VDO परीक्षा का रिजल्ट भी दिसंबर में संभावित:-

पटवारी के साथ ही राजस्थान में आयोजित VDO (विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर) परीक्षा का परिणाम भी दिसंबर माह में जारी होने की उम्मीद है। हालांकि बोर्ड ने अभी इसकी संभावित तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट जारी किया जाएगा।