rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

राजस्थान में 8, 9, 10, 11 और 12 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट, यहां से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने एक बार फिर 6 दिनों के लिए राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 8, 9, 10, 11 और 12 जुलाई को राजस्थान के कई जिलों भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि मौजूदा समय में गंगीय पश्चिम बंगाल क्षेत्र के ऊपर एक लो प्रेशर बना हुआ है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल में बना लो प्रेशर आगामी 48 घंटों में प. उ. प. दिशी की तरफ आगे बढ़ने की संभावना है। मौजूदा समय में राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के ऊपर से मानसून की ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। IMD का अनुमान है कि इन स्थितियों की वजह से आगामी 5-6 दिनों तक राजस्थान के भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि कोटा और उदयपुर संभाग में 8 और 10 जुलाई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं कोटा संभाग के एक-दो स्थानों पर 9 जुलाई को अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।