rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Rajasthan: उधार सामान नहीं दिया तो कनपटी पर गोली मारकर बदमाश हुआ फरार, 2 गिरफ्तार 3 की तलाश जारी

R.खबर ब्यूरो। भरतपुर, चिकसाना थाना क्षेत्र में कल देर शाम हुई हत्या के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया। बता दें कि मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पोस्टमार्टम करवाने से मना कर रहे थे। हालाँकि, बाद में पुलिस के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को बताया कि चार में से 3 आरोपियों को पकड़ लिया गया है। जिसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार हुए।

मृतक के बेटे ने पुलिस को क्या बताया?                                         

मृतक के बेटे ब्रजेश (21) निवासी फुलवारा गांव जिला भरतपुर ने बताया, ”मेरे पिता अशोक (45) की परचून और ई-मित्र की दुकान है। तीन लोग बाइक से दुकान पर आए उन्होंने मेरे पिता से शराब पीने के लिए 15 सौ रुपए मांगे। इसके अलावा वह उधार समान मांगने लगे। मेरे पिता ने समान और पैसे देने से मना कर दिया। मेरे पिता ने उन्हें समझा कर वहां से भेज दिया। इसी दौरान शाम मैं 6 बजे मंदिर पर जा रहा था। तभी तीनों लोगों ने रास्ते में मुझे रोक लिया।”

उसने बताया, ”तीनों लोगों ने मेरी मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली। उसके बाद वह मेरे से हाथापाई करने लगे। उसके बाद मैंने अपने पिता को फोन किया। मेरे पिता तुरंत मौके पर पहुंचे। इसी दौरान तीनों लोगों ने अपने दो और साथियों को मौके पर बुला लिया था। जैसे ही मेरे पिता मौके पर पहुंचे तो, तीनों लोगों ने मेरे पिता को गोली मार दी। बदमाश दो बाइकों पर थे।”

पुलिस ने क्या बताया ? 

एडिशनल एसपी सतीश यादव ने बताया कि कल चिकसाना थाना इलाके के फुलवारा गांव की घटना है। पीपला गांव के 5 असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया। शुरू में 3 लोग थे। जिन्होंने मृतक की दुकान पर जाकर विवाद किया। दुकान वाले के पिता समझाने आये तो, बदमाशों ने उनसे भी विवाद किया।

दुकानदार के पिता अशोक को बदमाशों ने गोली मार दी। घटना के बाद 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। बता दें कि बाकी के आरोपियों की तलाश में टीमें कोसी, पलवल, मथुरा की तरफ गई हैं। बदमाश उधार सामान मांग रहे थे, मना करने पर उन्होंने विवाद किया।