rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला तहसील के राशन डिपो धारकों ने गेहूं का कमीशन और विक्रेताओं की आयु बढ़ाने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को उपखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ के तहसील अध्यक्ष रुघवीर सिंह साहरण ने बताया कि खाजूवाला तहसील के राशन विक्रेताओं को 108 रूपये प्रति क्विंटल गेहूं के कमीशन में परिवार का पालन पोषण करना संभव नहीं है। वहीं दिल्ली में प्रति क्विंटल गेहूं का कमीशन 200 रूपये, हरियाणा में 150 रूपये कमीशन दिया जा रहा है। ऐसे में राजस्थान में राशन डिपो संचालकों को कमीशन 300 रूपये प्रति क्विंटल किया जाए और कोविड-19 के दौरान कई विक्रेता कोरोना संक्रमित हुए जिनमें से कई डीलरों की मौत हो चुकी है। इनमें कई डीलर किसी कारण जांच नहीं करवा पाए। उनकी कोरोना काल में मौत हो चुकी है। उनके परिवार को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ देना चाहिए। खाजूवाला तहसील अध्यक्ष साहरण ने उपखंड अधिकारी को बताया कि राशन विक्रेताओं की मृत्यु सीमा असीमित अनिश्चित की आयु 65 वर्ष और आश्रित की शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास निर्धारित की जाए। चाहे राशन डीलर की किसी भी प्रकार से कोरोना काल में मृत्यु हुई हो उनके परिवार की अनुकंपा नियुक्ति करें। ताकि आश्रितों के पुत्र वधू और पुत्र को भी प्रावधानों में जोड़ने ओर खाद्यान्न पर 2% छीजत देने, खाद्य विभाग द्वारा 5.21 रुपए पोस मशीन मेंटेनेंस के काटे जाने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर राशन डीलरों ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर उपाध्यक्ष गामन खान, राजेन्द्र निठारवाल, सुगनाराम लेघा, पृथ्वीराज धतरवाल, मकबूल नायच,श्रवण राम शर्मा, कमल सिंह, ओम प्रकाश खिचड़, बलदेव सिंह बराड़, श्योप्रकाश, ओमप्रकाश मान, पूनमचंद व्यास, हीरालाल चांडक आदि मौजूद रहे।