R खबर, REET लेवल वन के आधार पर होने वाली टीचर्स भर्ती के लिए कट ऑफ तैयार हो रही है। आने वाले एक सप्ताह के भीतर कट ऑफ मार्क्स जारी हो जाएंगे। इसमें बढ़ोतरी होना तय है। अंतिम कट ऑफ के लिए प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय स्तर पर तैयारी हो रही है। ये प्रोसेस एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा।
सभी जिलों में डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन का काम पूरा होने के बाद शिक्षा निदेशालय स्तर पर स्टेट लेवल की लिस्ट तैयार होगी। ये लिस्ट ही अंतिम होगी। विभाग को कुल पंद्रह हजार पांच सौ कैंडिडेट को पोस्टिंग देनी है। कट ऑफ के बाद के नंबर के आधार पर फिर से नई लिस्ट बनी है। इसी लिस्ट के आधार पर अंतिम लिस्ट तैयार की जाएगी।