











बीकानेर, बोर्ड ने जिले के दो स्कूलों के 74 छात्र-छात्राओं का परिणाम रोक लिया। नोखा के निजी स्कूल के 34 स्टूडेन्ट्स का परिणाम इसलिए रोका गया है क्योंकि स्कूल ने भूरूपांतरण संबंधी दस्तावेज जमा नहीं करवाए थे। वहीं श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय बालिका उमावि की 40 छात्राओं के परिणाम रोकने का कारण हेल्थ एंड ब्यूटी के अतिरिक्त सब्जेक्ट को बताया जा रहा है।
दोनों स्कूलों के स्टूडेंट्स और पेरेंट्स परिणाम रोके जाने से मायूस हो गए हैं। नोखा के निजी स्कूल को बोर्ड एग्जाम करवाने के लिए 2 साल पहले ही मान्यता मिली थी, लेकिन स्कूल की जमीन के भूरूपांतरण का मामला विचाराधीन है।
बोर्ड ने इसलिए इस स्कूल के स्टूडेन्ट्स का रिजल्ट रोक लिया है। स्कूल के डायरेक्टर ललित पालीवाल ने बताया कि इस संबंध में बोर्ड के अधिकारियों से बात हुई है। बुधवार को बात फिर होगी और इसी सप्ताह परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया गया है।

 
 