rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, सर्दी और कोहरा शुरू होने के साथ ही श्रीडूंगरगढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला शुरू हो गया है। आज सुबह नेशनल हाईवे पर दो ट्रको मे टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल है। ट्रको की टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है। बताया जा रहा है कि दोनों ही ट्रक बीकानेर की तरफ जा रहे थे। लेकिन रास्ते में एक ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी। इनमें एक ट्रक बीकानेर नंबर का था और दूसरा ट्रक पंजाब नंबर का है। इसमें घायल युवक को राहगीरों ने उसे डूंगरगढ़ के उपजिला अस्पताल पहुँचाया। वंहा से घायल को बीकानेर रेफर कर दिया है। दुसरे ट्रक के ड्राईवर को मामूली चोटे आई है, लेकिन ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हेड कांस्टेबल भगवाना राम मोके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे है।