बीकानेर: इस इलाके में बाइक व डंपर के भिड़ंत में एक जने की मौत
बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद इलाके में एक सडक़ दुर्घटना में एक जने दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं एक जना घायल बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार रोशनी घर चौराहे के गिरासरिया मौहल्ले मे रहने वाले दो जने बाइक से कही जा रहे थे तभी चुंगी नाके के पास डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे एक जने मौत हो गई और एक जना घायल हो गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची।