तेज रफ्तार रोडवेज बस ने गलत साइड में जाकर युवक को कुचला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
जयपुर-आगरा रोड स्थित प्रेम नगर पुलिया पर मंगलवार दोपहर जयपुर की ओर से आ रही एक रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे एक युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान अनिल पुत्र राजू निवासी पालड़ी मीना जेडीए कॉलोनी के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर मृतक युवक प्रेम नगर पुलिया पर सड़क पार कर रहा था, उसी दौरान जयपुर की ओर से तेज गति में आ रही एक रोडवेज बस चालक ने अचानक प्रेम नगर तिराहे पर बस को गलत दिशा में घुमा दिया। उसी दौरान सड़क पार कर रहे युवक को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। बस का टायर युवक के ऊपर से निकल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर मौका पाकर वहां से फरार हो गया।