rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

युवक को बीकानेर में चाकू की नोक पर लूटा, टैक्सी में सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

बीकानेर। शहर में एक और लूट की वारदात होना सामने आया है। जहां बिहार निवासी नवीन कुमार यादव के साथ चाकू दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। नवीन कुमार के अनुसार वह नोखा से बीकानेर आया था। उसकी लालगढ़ रेलवे स्टेशन से ट्रेन थी। लालगढ़ जाने के लिए हरे रंग की टैक्सी में बैठा। रास्ते में गुरूद्वारे के पास सूनसान जगह देखकर टैक्सी में सवार दो युवकों ने उसे चाकू दिखाया और बोला कि आपके पास कितने रुपए है, इस पर नवीन ने बताया कि उसके पास नौ हजार रूपए है, उसके बाद दोनों युवकों ने चाकू दिखाकर उससे पैसे लूट लिये। उसके बाद उसे फेंककर भाग गये। उसके बाद नवीन ने राहगीरों की अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी। जिस पर लोगों ने संबंधित पुलिस थाने में नवीन को भेजा गया। बता दें कि इन दिनों टैक्सी में सवार बदमाशों द्वारा इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। कई ऐसी वारदातें सामने आ चुकी है, जिसमें टैक्सी में सवार चालक व उसके साथी लोगों द्वारा की गई है। आज भी ऐसी वारदात सामने आई, जिसमें टैक्सी चालक व उसके साथी ने अंजाम दिया है।