rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

रोहित गोदारा के गुर्गे राहुल स्वामी ने पूर्व सरपंच के बेटे व पौते से मांगी दो करोड़ की रंगदारी

R.खबर ब्यूरो। सीकर, लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े गुर्गे और उनके सहयोगी विदेश में बैठकर सीकर जिले के व्यापारियों, नेताओं और कारोबारियों को लगातार धमकियां दे रहे हैं। इसी कड़ी में गैंगस्टर रोहित गोदारा के खास गुर्गे, हिस्ट्रीशीटर राहुल रिणाऊ ने मांडेला ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच के बेटे और व्यवसायी बाबूलाल खूड़ी व उसके पौते मोहित से फोन पर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर दोनों को जान से मारने की धमकी दी गई।

धमकी भरे कॉल और मैसेज:-

पीड़ित बाबूलाल थोरी पुत्र दूलाराम जाट निवासी ग्राम खूड़ी (फतेहपुर) ने गुरुवार को कोतवाली थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। शिकायत के अनुसार बुधवार शाम करीब 6 बजे बाबूलाल के मोबाइल पर विदेशी नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाला खुद को राहुल स्वामी रिणाऊ बताते हुए बोला कि रोहित गोदारा ने कहा है – बाबूलाल खूड़ी से कहो कि 2 करोड़ रुपये दे, वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा।

इतना ही नहीं, बुधवार रात को बाबूलाल के बेटे मोहित के मोबाइल पर भी व्हाट्सएप कॉल और ऑडियो मैसेज आए। इनमें भी धमकी दी गई कि अगर पैसे नहीं दिए तो पिता-पुत्र दोनों को उठा लिया जाएगा या जान से मार दिया जाएगा।

पुलिस जांच में जुटी:-

लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़ित ने खुद और अपने बेटे की सुरक्षा की मांग की है। फिलहाल कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पैरोल से विदेश भागा था आरोपी:-

जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर राहुल स्वामी (30) पुत्र चेतनराम स्वामी निवासी रिणाऊ, थाना सदर (फतेहपुर) का कुख्यात अपराधी है। करीब डेढ़ साल पहले वह बहन की शादी में पैरोल पर बाहर आया था, जिसके बाद उसने यूपी के एक युवक के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश का रुख कर लिया। वर्तमान में वह गैंगस्टर रोहित गोदारा और लॉरेंस विश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य माना जाता है।